Friday, November 24, 2023
featuredलखनऊ

यूपीएसएसी का रिजल्ट घोषित, लखनऊ की ईला की 51वीं रैंक

SI News Today

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वर्ष 2016 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कर्नाटक के कोलार की नंदिनी केआर ने यूपीएससी टॉप किया है।
वहीं, लखनऊ की ईला त्रिपाठी ने 51वीं रैंक हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और निरंतरता को दिया।

इस परीक्षा में 1099 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें 846 पुरुष और 253 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इनकी नियुक्ति आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए होगी।

ये हैं यूपीएससी के दस टॉपर –
1. नंदिनी के आर
2. अनमोल शेर सिंह बेदी
3. गोपालकृष्ण रोनांकी
4. सौम्या पांडेय
5. अभिलाष मिश्रा
6. कोठामासू दिनेश कुमार
7. आनंद वर्धन
8. श्वेता चौहान
9. सुमन सौरव मोहंती
10. बिलाल मोहिउद्दीन भट

SI News Today

Leave a Reply