Monday, February 10, 2025
featuredलखनऊ

यूपी समेत 5 राज्यों को मिलेगा फ्री ‘सोलर स्टडी लैंप

SI News Today

लखनऊ.केंद्र सरकार जुलाई से यूपी समेत कुल 5 राज्यों में सोलर स्टडी लैंप योजना शुरू की शुरुआत करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए फ्री में सोलर स्टडी लैंप दिए जाएंगे। देश के 70 लाख स्टूडेंटस को इस योजना का सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। योगी सरकार के सपने को पूरा करने में केंद्र कर रहा मदद…

– चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री महेंद्र सिंह के मुताबिक, योगी सरकार ने 2018 तक यूपी के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
– इसमें केंद्र सरकार भी इस काम में हमारी मदद कर रही है। देश के ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने यूपी समेत देश के 5 राज्यों में सोलर स्टडी लैंप योजना की शुरुआत की है।
– इसका मकसद गांवों को रोशन करना और बिजली न होने के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर पड़ने वाले असर को ख़त्म करना है। 2018 तक यूपी समेत देश के 5 राज्यों के 70 लाख स्टूडेंट्स को इस योजना का फायदा पहुंचने वाला है।

इन्हें मिलेगा सोलर स्टडी लैंप
-मंत्री महेंद्र सिंह का कहना है, इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन स्टूडेंट्स को मिलेगा, जो एससी, एसटी वर्ग से आते हैं। जिनके यहां या तो बिजली नहीं है या फिर केरोसिन से खाना बनता है। उन्हें स्टडी लैम्प फ्री में दिए जाएंगे।
सोलर स्टडी से जुड़ी खास बातें
– देश के 5 राज्यों में सोलर स्टडी लैंप योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। 2018 तक इस योजना से करीब 70 लाख छात्र लाभान्वित होंगे।
-सौर स्टडी लैंप योजना सबसे पहले 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, असम, बिहार, ओडिशा और झारखंड में लागू की जाएगी। इसके बाद बाकी बचे राज्यों में इस योजना को लागू किया जाएगा।
– सोलर लैंप की असेम्बलिंग आईआईटी मुंबई द्वारा की जाएगी और जुलाई से इसका फ्री में वितरण शुरू होगा। इससे करीब 4-5 घंटों तक रौशनी बनी रहेगी।

SI News Today

Leave a Reply