Sunday, October 6, 2024
featuredलखनऊ

योगी ने दिए निर्देश, कहा- मेरे लिए न की जाए विशेष व्यवस्था

SI News Today

लखनऊ.सीएम योगी आदित्यनाथ 12 मई को देवरिया के शहीद प्रेम सागर के परिवार के घर पहुंचे थे, जहां पर लोकल जिला प्रशासन ने उनके लिए घर में एसी, सोफे और घर को पेंट करा दिया था। अब 21 दिन बाद सीएम योगी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए खुद अधिकारीयों को निर्देश जारी किए हैं कि जब वह किसी निरीक्षण, भ्रमण या विशेष कार्यक्रम में जाएं तो उनके लिए कोई विशेष व्यवस्था न की जाए। यह निर्देश सीएम ने सूचना विभाग और अन्य विभागों की हुई मीटिंग में दिए।
जनता का सम्मान ही प्रदेश के सीएम का सम्मान
– सीएम योगी आदित्यनाथ ने जारी निर्देश में कहा है कि प्रदेश की जनता का सम्मान ही सीएम का सम्मान होता है।
– उन्होंने कहा कि हम जमीन पर बैठने वाले लोग हैं, इसलिए अलग से व्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
– उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील होकर जनहित के काम करना होगा।
सोशल मीडिया पर जानकारी लेकर करें समस्या का समाधान
– सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं की जानकारी मिलने पर उनका भी निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाए।
– उन्होंने कहा कि आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और सोशल मीडिया को और अधिक सक्रिय करने के लिए सोशल मीडिया हब की स्थापना करायी जाए।
– उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से निदान न करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाए।
समाधान दिवस का करेंगे औचक निरीक्षण
– यही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारी समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को दूर करने का काम करें।
– कोई भी विभागीय कार्य लंबित रखने वाले अधिकारी अपना रवैया बदल लें, नहीं तो सख्त कार्यवाही होगी।
– उन्होंने कहा जल्द ही वह खुद भी समाधान दिवस का औचक निरिक्षण करने निकलेंगे।
फरियादियों के लिए जारी होगा टोल-फ्री नंबर
– योगी ने अधिकारीयों से कहा कि फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए टोल-फ्री नम्बर जारी कराया जाए।
– फरियादियों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की जाए।
– साथ ही मेगा कॉल सेंटर में आने वाली शिकायतों को टाइमलाइन पर निदान कर शिकायतकर्ता को बताया भी जाए।

SI News Today

Leave a Reply