Wednesday, April 23, 2025
featuredलखनऊ

राजधानी: महंगे शौक ने लखनऊ के छात्रों को बनाया लुटेरा, हुए गिरफ्तार..

SI News Today

लखनऊ: महंगे रेस्टोरेंट में खाने पीने और ब्रांडेड कपड़ों के शौक ने तीन छात्रों को लुटेरा बना दिया। जिसके बाद वह एक साथी के साथ मिलकर पर्स और चेन लूट की वारदात को अंजाम देने लगे। जिनसे से एक कानून (विधि) का पढ़ाई कर रहा था। ऐसे चार बदमाशों को महानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट का माल, तमंचा, एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में फैजाबाद रोड समथर हाउस निवासी कुनाल सेन बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र, चंदन कुमार निवासी बादशाहनगर रेलवे कॉलोनी बीकॉम छात्र और अजय यादव निवासी महानगर फातिमा अस्पताल के पास एलएलबी छात्र व उनका साथी सुहेल खान निवासी अलीनगर खदरा सीतापुर रोड है।

उनके पास से तीन सोने की चेन, एक अंगूठी, दो बिछिया, एक स्कूटी और एक बाइक, तमंचा एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है। यह लोग महंगे होटलों में खाने और नशे के आदी हैं। शौक पूरा करने के लिए पर्स और चेन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर विकास कुमार पांडेय, दारोगा अजय प्रकाश त्रिपाठी, शशिकांत कनौजिया व अन्य पुलिसकर्मी हैं।

उक्त लोगों ने चार लूट की घटनाएं स्वीकार की हैं जिनके सबूत भी इनके पास मिले हैं। 10 जून 2017 को फैजाबाद रोड कोकिला कुंज के पास मीना श्रीवास्तव से पर्स लूट की। 11 जून को बड़ा चांदगंज अलीगंज के पास अर्चना द्विवेदी पत्नी साकार नाथ द्विवेदी के साथ पर्स लूट। 19 जून को राजेंद्र नगर नाका में स्कूटी सवार रेखा कपूर पत्नी प्रदीप की पर्स लूटी। 12 अगस्त को सवरेदयनगर कॉलोनी मानस विहार में संजय अग्रवाल की पत्नी की झपट्टा मार कर पर्स लूटा।

SI News Today

Leave a Reply