Friday, September 13, 2024
featuredलखनऊ

राजधानी: शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मिलने पर एकेटीयू ने कैंसिल किया एग्जाम…

SI News Today

लखनऊ: रविवार को डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रिटेन एग्जाम का आयोजन किया गया। शहर के बीबीडी इंस्टीट्यूट, राम स्वरुप कालेज, एसआर इंस्टीटयूट समेत 11 सेंटर्स पर इसका एग्जाम हुआ। वहीं, अंसल इंस्टीटयूट में एग्जाम के दौरान अचानक टेक्निकल फाल्ट हो गई, जिससे एग्जाम में लेट हो गया। एकेटीयू ने शुरूआती जांच करने पाया कि इस तरह की गड़बड़ी जानबुझकर एग्जाम में बाधा पहुंचाने और गलत मकसद से की गई थी। इसके बाद एकेटीयू के वीसी प्रो. विनय पाठक ने अंसल इंस्टीटयूट के सेंटर पर एग्जाम में गड़बड़ी मिलने एग्जाम को कैंसिल करने और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी कर दिया। मामले में सोमवार को एकेटीयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार सिंह ने पीजीआई थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

अब इस डेट को दोबारा से होगा एग्जाम
– एकेटीयू प्रशासन ने असंल इंस्टीटयूट के सेंटर पर गड़बड़ी मिलने के बाद से एग्जाम कैंसिल कर दिया है। ये एग्जाम अब 15 अक्टूबर को दोबारा से गोमतीनगर स्थित एपटेक सेंटर पर आयोजित किया जाएगा।

– एकेटीयू प्रशासन ने अंसल इंस्टीटयूट सेंटर पर रविवार को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा को कैंसिल कर दिया। एग्जाम कैंसिल करने के पीछे टेक्निकल फाल्ट को वजह बताया गया है।

– अधिकारियों ने बताया, “ऑनलाइन एग्जाम शुरू होने से पहले शनिवार को रात में टेस्ट किया गया था लेकिन किसी भी तरह की टेक्निकल फाल्ट नहीं पाया गया था। लेकिन रविवार को जैसे ही असंल इंस्टीटयूट में 87 कैंडीडेट्स ने कंप्यूटर को लाग इन किया। कंप्यूटर उन्हें बार- बार लाग आउट शो कर रहा था।

– जांच करने पर पाया गया कि ये टेक्निकल फाल्ट अनजाने में नहीं बल्कि जानबूझकर एग्जाम में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से किया है।

ऐसे पकड़ में आई गडबड़ी
– एकेटीयू की टेक्निकल टीम ने अंसल इंस्टीटयूट में जांच के दौरान पाया कि सिस्टम में लूप बन रहा है और पैकेट मिसमैच हो रहे है। एग्जाम के टाइम अंसल इंस्टीटयूट में सिस्टम मैनेजर भी मौजूद नहीं था।

– यह काम किसी व्यक्ति द्वारा जानबुझकर किया गया हो सकता है या किसी गैर जानकार द्वारा धोखे से किया गया हो सकता है।

जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन
– एकेटीयू प्रशासन ने अंसल इंस्टीटयूट के सेंटर पर गड़बड़ी मिलने एग्जाम कैंसिल करते हुए नई डेट जारी कर दिया है। अब ये एग्जाम 15 अक्टूबर को गोमतीनगर में अपटेक सेंटर पर 3 से 6 बजे के बीच सम्पन्न कराया जाएगा।

– इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है। जांच टीम में एकेटीयू के प्रो. मनीष गौड़, प्रो. विनीत कंसल और प्रो. अभिषेक नागर को शामिल किया गया है। उन्हें 3 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट एकेटीयू प्रशासन को सौंपने को कहा गया है।

एकेटीयू प्रशासन का पक्ष
– एकेटीयू के वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक के मुताबिक, “असंल इंस्टीटयूट में शुरूआती जांच में कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई है। इसके बाद उस सेंटर का एग्जाम कैंसिल कर एग्जाम के लिए नई डेट जारी कर दिया गया है। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दे दिया गया है।

– गड़बड़ियों की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। 3 दिनों के भीतर जांच कमेटी को इस पूरे मामले पर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

SI News Today

Leave a Reply