Wednesday, April 30, 2025
featuredलखनऊ

राजधानी: सरकारी छात्रावास से दो लड़कियां हुई गायब..

SI News Today

लखनऊ: समाज कल्याण विभाग के हॉस्टल जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय छात्रावास से लछमी रावत और रोशनी रावत मंगलवार देर रात गायब हो गई। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल में वार्डन की तैनाती है लेकिन रात में अक्सर वह घर चली जाती हैं।

यही नहीं छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल के सामने बने शकुंतला विश्वविद्यालय के लड़के पूरे दिन डेरा डाले रहते हैं। इतना ही नहीं विवि के छात्र हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं पर छींटाकशी भी करते हैं। गौरतलब है कि होस्टल में पेट भर खाना नहीं मिलने की शिकायत पहले ही शासन स्तर पर हो चुकी है।

SI News Today

Leave a Reply