Saturday, April 26, 2025
featuredलखनऊ

राजधानी: स्कूल के पार्क में लंच कर रहीं तीन छात्राओं से छेड़खानी..

SI News Today

लखनऊ: इंदिरानगर क्षेत्र में शनिवार को तीन सगी नाबालिग बहनों से स्कूल के पार्क में छेड़खानी की गई। तीनों इंदिरानगर स्थित एक निजी स्कूल की छात्राएं हैं। तीनों लंच के समय पार्क में बैठी थीं, तभी यह घटना हुई।

इंदिरानगर ए ब्लॉक निवासी हंसराज (55) ने मासूम छात्रओं से छेड़खानी की। सूचना पर पहुंचे एनजीओ कर्मचारियों ने हंसराज को जमकर पीटा। इसके बाद 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हंसराज को पकड़कर गाजीपुर थाने पहुंचाया। मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दुबग्गा निवासी युवक इंदिरानगर स्थित घरों में माली और उसकी पत्नी झाड़ू-पोछा करती है। युवक के मुताबिक उसकी तीन बेटियां हैं, जो ए-ब्लॉक स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं। दंपती रोजाना पति व बच्चों के साथ दुबग्गा से इंदिरानगर काम करने आते हैं। शनिवार को तीनों बेटियों को स्कूल छोड़ने के बाद दंपती अपने काम पर चले गए। इसके बाद लंच के दौरान स्कूल में यह घटना हुई।

SI News Today

Leave a Reply