Wednesday, April 30, 2025
featuredलखनऊ

राजधानी: 12 करोड़ की शराब पी गए दिवाली पर लखनऊ वाले…

SI News Today

शराब के शौकीनों ने दीपावली पर भी खूब जाम छलकाए। दीपावली और जमघट पर शहर में करीब 12 करोड़ की शराब और बीयर की बिक्री रिकार्ड की गयी। गत वर्ष की तुलना में यह करीब दो करोड़ रुपये अधिक है।

शराब एसोसिएशन के मुताबिक दीपावली और उसके अगले दिन कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ की अंग्रेजी और देसी शराब के अलावा चार करोड़ की बीयर दुकानों से निकली। शराब कारोबारियों के मुताबिक इस बार दीपावली पर बीयर की बिक्री भी खूब हुई। दरअसल, इस बार दीपावली के दिन गर्मी को देखते हुए लोगों ने बीयर की खरीदारी की।

गत वर्ष करीब दस करोड़ रुपये की बिक्री रिकार्ड की गयी थी। दीपावली के मौके पर एक तरफ जहां पटाखों और मिठाइयों के अलावा गिफ्ट आइटम की धूम रहती है वहीं शराब के शौकीनों के लिए भी एक खास समय होता है।

लोग करीबियों और नाते-रिश्तेदारों के साथ तो इंजाय करते ही हैं गिफ्ट के रूप में भी इसका चलन बढ़ रहा है। शराब एसोसिएशन से जुड़े एक दुकानदार के मुताबिक त्योहार के दौरान खासकर दीपावली पर कॉरपोरेट सेक्टर से अंग्रेजी शराब के काफी आर्डर आते हैं।

SI News Today

Leave a Reply