लखनऊ.नशे की लत ने रुड़की से इंजीनियरिंग (बीटेक) की पढ़ाई करने वाले एक युवक को लुटेरा बना दिया। बताया जाता है कि गलत संगत और नशे की वजह से उसने कोई नौकरी नहीं की। पढ़ाई पूरी करने के बाद चेन और पर्स का लुटेरा बन गया। मंगलवार को जब वह गाजीपुर पुलिस के गिरफ्त में आया तो इसका खुलासा हुआ। आगे पढ़िए पूरा मामला…
-पुलिस का कहना है कि महानगर के रहीमनगर स्थित न्यू पंचवटी निवासी राहुल नंदन ने 2013 में रुड़की से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उसकी संगत लगत लोगों के साथ हो गई और नशा करने लगा।
-इसके बाद उसका इंजीनियर बनने का सपना धीरे-धीरे से टूटता चला गया। नशे का इतना लती हो गया कि स्मैक और गांजा खरीदने के लिए लूटपाट करने लगा।
-राहुल नंदन के पिता कृषि विभाग में थे, जिनकी काफी पहले मौत हो गई। इसके बाद राहुल की मां को पति की जगह नौकरी मिली। मां उसकी पढ़ाई के लिए हर तरह से मदद कर रही थी, लेकिन रुड़की से आने के बाद नशे की वजह से वह लुटेरा बन गया।
क्या कहते हैं पुलिस अफसर
-इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से उनके क्षेत्र में हो रही पर्स और चेन लूट की शिकायतें मिल रही थी। इसके लिए वह टीम के साथ लुटेरे की तलाश में थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने राहुल को गाजीपुर क्षेत्र से दबोच लिया।
-पूछताछ में राहुल ने बताया कि सेक्टर-25 और सेक्टर-20 से दो युवतियों और एक महिला से उसने पर्स लूट को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, वह पहले भी कई लूट को अंजाम दे चुका है। लूट के रुपए से वह स्मैक जैसे नशीला पदार्थ खरीदता था।
-पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल, घटना में इस्तेमाल बाइक, एक सफेद धातु की अंगूठी, 2 चांदी के सिक्के, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 3 हजार 665 रुपए बरामद हुए हैं।