लखनऊ : इंदिरानगर के मुंशीपुरवा गांव में शुक्रवार दोपहर स्नातक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। राज्य खनिज विभाग निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जानसन बख्शी की बेटी शिवानी (19) एक निजी कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती थी। परिवारीजनों के मुताबिक शिवानी परीक्षा में फेल होने के बाद से परेशान थी।
एसओ इंदिरानगर मुकुल वर्मा के मुताबिक छानबीन में शिवानी के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें छात्रा ने लिखा है कि ‘मैं अपनी इच्छा से फांसी लगा रही हूं, मेरी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है’। छात्रा ने अपने कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाई थी। परिवारीजनों के मुताबिक दोपहर में शिवानी को आवाज दी गई, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कमरे में जाकर देखने पर शिवानी का शव फंदे पर लटका मिला। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।