Sunday, April 27, 2025
featuredलखनऊ

लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग..

SI News Today

लखनऊ- राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया, जब रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। अमौसी एयरपोर्ट के एजीएम एसके नारायण ने बताया, टेक्नि‍कल प्रॉब्लम की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बाद में, पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से द‍िल्ली भेजा गया।

3 घंटे से ज्यादा समय से हुई है लैंडिंग
-बताया गया कि एयर इंडिया की फ्लाइट ए1 478 रायपुर से दिल्ली जा रही थी। ज‍िसमें 130 पैसेंजर्स सवार थे।
-कुछ टेक्नि‍कल खामी की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग अमौसी एयरपोर्ट पर कराई गई।
-अमौसी एयरपोर्ट का स्टाफ इस दिक्कत को दूर करने में लगा हुआ है।

यात्री हो रहे परेशान
– एयरपोर्ट प्रशासन के मुताब‍िक, सुबह 9 बजकर 18 म‍िनट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंड‍िंग हुई थी।
– बता दें, लैंडिंग को ज्यादा वक्त बीतने की वजह से पैसेंजर परेशान रहे।
-देर शाम एयर इंड‍िया के पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से द‍िल्ली भेजा गया। खबर ल‍िखे जाने तक एयर इंड‍िया की फ्लाइट की तकनीकी द‍िक्कत दूर नहीं हो सकी थी।

SI News Today

Leave a Reply