Tuesday, April 29, 2025
featuredलखनऊ

लखनऊ: जहांगीराबाद पैलेस में रोकनी पड़ी अजय देवगन की फिल्म की शूटिंग…

SI News Today

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड है। जिसमें एक बार फिर उनके साथ इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी। दोनों इससे पहले बादशाहों में नजर आ चुके हैं। लेकिन एक्टर के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल आखिरी समय पर उनकी इस फिल्म की शूटिंग रद्द करनी पड़ी क्योंकि जहांगीराबाद पैलेस के मालिक ने वहां शूटिंग करने की इजाजत देने से आखिरी समय पर मना कर दिया।

कुमार मंगल पाठक की यूनिट से एक सूत्र ने बताया कि हमें लखनऊ के हजरतगंज में बने जहांगीराबाद पैलेस में कल एक सीन की शूटिंग करनी थी। लेकिन आखिरी समय पर पैलेस के मालिक समीर यादव ने बताया कि हम वहां शूटिंग नहीं कर सकते हैं। हमें कारण बताया गया कि राजा साहेब मोहम्मद जमाल रसुल खान को कुछ मेहमानों का इंतजार है और इसी वजह से पैलेस शूटिंग के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता। फिल्म के अंदर पैलेस को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के ऑफिस के तौर पर दिखाया जाना था।

समीर यादव जोकि राजा जहांगीराबाद के उत्तराधिकारी हैं उन्होंने इस खबर को कंफर्म करते हुए बताया कि हां कुमार मंगल मंगत जी को कल यहां शूटिंग करनी थी लेकिन आखिरी समय पर हमें उन्हें किसी और स्थान को देखने के लिए कहना पड़ा क्योंकि पैलेस में राजा साहेब के कुछ मेहमान आए हुए थे और हम उनके ठहरने की शांति को भंग करना नहीं चाहते थे। अब मुझे लगता है कि यूनिट अगले महीने में कभी भी आकर यहां शूट कर सकती है।

जहांगीराबाद पैलेस में काफी सारी फिल्मों की शूटिंग हुई है। जिसमें सलमान खान की दबंग 2 और सैफ अली खान की बुलेट राजा शामिल है। यह पैलेस काफी सारी फिल्मों के लिए शूटिंग स्थल रहा है। शुक्रवार को शूटिंग ना होने की वजह से कुमार मंगत राम की टीम दूसरे शूटिंग स्थल की खोज में समय व्यतीत करती रही। वहीं इस दिन को क्रू के सदस्यों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई।

SI News Today

Leave a Reply