लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव इलाके में रविवार की रात एक डॉक्टर पर महिला मरीज ने रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि रेप करने के बाद डाॅक्टर ने पैसे का लालच देकर मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है। क्या था पूरा मामला?
सीतापुर इलाके में रहने वाला रामनरेश अपनी पत्नी के साथ एक ठेकेदार की साइट पर काम करता है। उसकी पत्नी के पेट में पिछले 5 दिनों से दर्द था, जिसका इलाज एक हेल्थ क्लीनिक में सत्यनारायण सिंह नाम का डॉक्टर कर रहा था। रविवार रात करीब 10 बजे पेट में तेज दर्द होने पर पीड़िता अपने पति के साथ क्लीनिक पहुंची। पीड़िता को डॉक्टर ने बताया कि तुम्हारे पेट में सूजन है और आज रात क्लीनिक में भर्ती होना पड़ेगा। इस पर पति ने उसे भर्ती करा दिया।
नशे का इंजेक्शन दिया…
पति ने आरोप लगाया कि डॉ. सत्यनारायण ने उसकी पत्नी को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद रात करीब 12 बजे उसे पान-मसाला लेने के बहाने क्लीनिक से बाहर भेज दिया। इस बीच डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में उसकी पत्नी के साथ रेप किया।
मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद सत्यनारायण सिंह ने उसे क्लीनिक में बंधक बनाकर उसे 25 हजार रुपए का लालच दिया। लेकिन लालच में न आकर हमने थाने में केस दर्ज करा दिया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सत्यनारायण को फर्जी डॉक्टर बता रही है।