लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एक स्कॉर्पियो सवार किडनैपर्स ने 80 की स्पीड में पुलिस की बेरिकेटिंग तोड़ दी। मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने सामने से आकर पहले फायरिंग की। फिर पीछा करना शुरू किया। अफरा-तफरी के इस माहौल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल, यह कोई रियल नहीं रील का एक सीन था। एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस इलियाना डी क्रूज अपनी नेक्स्ट फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग के लिए इन दिनों लखनऊ में हैं। उसी का यह एक सीन था। आगे पढ़िए क्या है इस सीन में….
– इस सीन में कुछ लोग 80 की स्पीड में एक स्कॉर्पियो से एक बच्चे को किडनैप कर भागते हैं। रास्ते में उन्हें पुलिस दौड़ती है।
– इस फिल्म के प्रोडूसर कुमार मंगत है। करीब 2, 3 टेक के बाद सीन फाइनल हो सका।
– हालांकि बीच सड़क पर इस शूट की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था काफी प्रभावित हुई।
इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाएंगे अजय
– बता दें, राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग के लिए अजय देवगन राजधानी में 50 दिन गुजारेंगे।
– फिल्म में अजय एक इनकम टैक्स ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे।
– 80 के दशक पर आधारित इस कहानी की शूटिंग पुराने लखनऊ के निगोहां, पुराना किला जैसी जगहों पर होगी।
– इसके पहले अजय ने ‘ओमकारा’ की शूटिंग लखनऊ में की थी। अब 10 साल बाद वो फिर लखनऊ में शूटिंग के लिए मौजूद हैं।