लखनऊ: शनिवार की शाम 7 बजे पतंग के फंस जाने से मेट्रो बंद हो गई। इसके बाद दरवाजा खोलकर सभी यात्री को बाहर निकाला गया। जब मेट्रो ठीक हुई तो यात्रियों ने डर के मारे उसमे बैठने से मना कर दिया। इसके बाद मौजूद सुरक्षा गार्डों ने यात्रियों को जबरदस्ती मेट्रो में बैठाया।बार-बार होता रही सेम अनाउंसमेंट…
– रविवार सुबह मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से निकली, अगला स्टेशन कृष्णा नगर था लेकिन मेट्रो में अनाउंसमेंट हुआ अगला स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर। इसी तरह से हर स्टेशन पर यहीं अनाउंसमेंट हो रही थी।
– इस टेक्निकल फॉल्ट से यात्री स्टेशन को लेकर काफी कंफ्यूज रहे थे। किसी भी स्टेशन पर उन्हें क्लियर नहीं हो रहा था की मेट्रो कहां तक पहुंची है।
– मेट्रों क्रमचारिंयो से पूछने पर पता चला की कुछ फाल्ट हो गई है। जिसकी वजह से लोगों को ये दिक्कत फेस करना पड़ रहा था।