लखनऊ में दिन में भयंकर गर्मी व उमस के बाद सोमवार रात करीब 11 बजे हुई दस मिनट की बारिश के साथ ओले गिरने से पारा लुढ़क गया। इससे करीब आधे घंटे पहले 48 घंटे प्रति किमी की रफ्तार से चली आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। इस दौरान बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में अंधेरा छा गया। रात करीब एक बजे तक हालात नहीं सुधरे थे।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ > लखनऊ: मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओ के साथ पानी की पुहारेनहीं गिरी