Friday, November 24, 2023
featuredलखनऊ

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएड काउंसलिंग छह जून से, जारी हुआ शेड्यूल

SI News Today

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग का शिड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी अपने रैंक के अनुसार निर्धारित तिथियों पर डॉक्यूमेंट वैरीफाई कराकर अपने मनपसंद कॉलेज में च्वाइस लॉक कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग का पूरा शिड्यूल www.upbed.nic.in पर अपलोड कर दिया है। बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग 6 जून से प्रारंभ होगी। इससे पहले 5 जून को काउंसलिंग का ट्रायल होगा। राजधानी में तीन काउंसलिंग केंद्र निधारित किए गए हैं। जहां अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वैरीफाई करा सकते हैं।

गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल, बीकेटी स्थित एसआर इंजीनियरिंग कॉलेज और फैजाबाद रोड स्थित गोयल इंस्टीट्यूट में काउंसलिंग कराई जाएगी। छात्रों को सामान्य रैंक के आधार पर काउंसलिंग केंद्र पर सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बुलाया गया है।

काउंसलिंग केंद्र पर केवल डॉक्यूमेंट वैरीफाई किया जाएगा और फीस का बैंक डिमांड ड्राफ्ट जमा किया जाएगा। छात्र सीट लॉक अपने सुविधा के अनुसार कहीं से भी कर सकता है।
लॉक कर सकेंगे मनपसंद कॉलेज की सीटें

प्रमाण पत्रों के सत्यापन और डिमांड ड्राफ्ट जमा करने पर अभ्यर्थी को शुल्क प्राप्ति रसीद व काउंसलिंग पंजीकरण पत्र निर्गत किया जाएगा। जिसके बाद एनआईसी से छात्र के मोबाइल पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा।

पासवर्ड के माध्यम से छात्र अपने घर या फिर साइबर कैफे से इंटरनेट से अपने मनपसंद कॉलेज की सीटें लॉक कर सकेंगे। सीट लॉक करने के बाद छात्र को आवंटन पत्र व अस्वीकृति पत्र निर्गत किया जाएगा, जिसे उसे स्वयं डाउनलोड करना होगा।

सीट आवंटन के उपरांत छात्र को शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जो उसके आवंटन पत्र पर अंकित होगा, उसे तीन दिन के अंदर ऑनलाइन जमा करना होगा। यदि शुल्क जमा नहीं किया तो आवंटन निरस्त हो जाएगा।

अभ्यर्थी द्वारा शेष शुल्क जमा करने पर उसे एक ट्रांजेक्शन आईडी प्राप्त होगी, जिसे अभ्यर्थी एनआईसी की वेबसाइट पर अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि के साथ भरकर सीट कंफर्मेशन पत्र डाउनलोड करना होगा। जिन अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो गया हो वे तीन दिनों के अंदर काउंसलिंग केंद्र से 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट तीन दिनों में वापस ले सकते हैं।
दो डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना होगा

छात्रों को काउंसलिंग केंद्र पर दो डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना होगा। बतौर काउंसलिंग फीस 500 रुपये और महाविद्यालय शुल्क का अंश 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जोकि वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के नाम देय होगा।

इसके साथ ही सभी प्रकार के शैक्षणिक, आरक्षण, अधिवास व भारांकों से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां स्वहस्ताक्षरित छाया प्रतियों के एक सेट के साथ काउंसलिंग केंद्र पर जाना होगा।

अभ्यर्थी की जाति एवं आय से संबंधित सभी प्रमाण पत्र नवीनतम व निर्धारित प्रारूप में होने चाहिए जो कि वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विवाहित महिला अभ्यर्थी के लिए जाति प्रमाण पत्र पिता का एवं आय से संबंधित प्रमाण पत्र  पति का होगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों केलिए जाति प्रमाण पत्र मान्य 6 माह केभीतर के होने चाहिए।

SI News Today

Leave a Reply