लखनऊ में गर्मी के रिकार्ड तोड़ पारे ने रविवार को शहरियों को मई की अब तक की सबसे गर्म दोपहरी में तपाया। तपन और लू के थपेड़ों संग 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा पहुंचे।
अधिकतम पारे ने साल के सबसे गर्म दिन का अहसास कराया। सड़कों पर निकले शहरी 44.7 डिग्री पारे में तपते रहे। पारे की तेजी ने पिछले कई सालों की गर्मी के रिकार्ड को टक्कर दी।
इससे पहले पिछले कई सालों में मई महीने में दिन का अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। पारे केतपते तेवरों से दोपहर ही नहीं, सुबह भी तपी। दिन का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।
सड़कों पर राहगीर तमाम जतन करने के बाद लू और ऊपर से बरसती आग से तपते रहे। दोपहर बाद शबाब पर आई तपन से न तो घरों में लोगों को चैन मिला और न ही बाहर। बड़े चौराहों, बाजारों में दोपहर को सन्नाटा पसरा रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम विज्ञानियों ने राजधानी में सोमवार को भी गर्मी केभीषण तेवर जारी रहने की बात कही है। मौसम विज्ञानियों के अनुमान के मुुताबिक इस दौरान हीट वेव कंडीशन जोरों पर रहने केचलते झुलसाती प्रचंड गर्मी का दौर रहेगा। पारा 45 डिग्री तक हो सकता है।
देखें, पिछले कुछ सालों का तापमान
तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच कुछ यूं नजर आई युवतियां
पिछले कुछ सालों में मई महीने में जब पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार
तारीख अधिकतम तापमान
14 मई 2017 44.7
16 मई 2016 44.4
24 मई 2015 44.7
23 मई 2014 44.3
30 मई 2012 44.7
13 मई 2010 44.7
26 मई 2005 44.7
पिछले 10 सालों में मई महीने केसबसे गर्म दिन(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
तारीख तापमान
16 मई 2016 44.4
24 मई 2015 44.7
23 मई 2014 44.3
27 मई 2013 43.9
30 मई 2012 44.7
15 मई 2011 43.1
13 मई 2010 44.7
01 मई 2009 43.8
01 मई 2008 42.6
25 मई 2007 43.6
‘आसमान साफ होने और गर्म हवाओं के चलते पारा अधिक दर्ज हो रहा है। प्रदेश में कुछेक स्थानों पर हीट वेव्स कंडीशन एक्टिव होने के चलते अधिकतम पारा और भी अधिक दर्ज हो सकता है, लू चलेगी। दो-तीन दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ केचलते होने वाली मौसमी उठापटक से गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है। राजधानी समेत प्रदेश के कुछेक इलाकों में बादलों की आवाजाही-बूंदाबांदी, अंधड़ की संभावना है