लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के स्वागत में उनके समर्थक आपा खो बैठे। जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम के चलते शहर जाम से जूझा। उनके काफिले से शहर में प्रवेश से लेकर निकास तक हजरतगंज समेत अन्य जगहों पर भीषण जाम रहा। सड़क पर पैर रखने की जगह न बची। समर्थकों का हुजूम भी जाम का अहम कारण बना।
ट्रैफिक पुलिस का सारा मैनेजमेंट धराशायी हो गया। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम के मुताबिक जाम की स्थिति पर काबू करने के लिए हजरतगंज समेत अन्य जगहों पर 200 ट्रैफिक और 300 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गईं थीं। जहां भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम था, वहां भी ड्यूटियां लगाई गईं थीं।
विधानसभा मार्ग स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हो रहा था और बाहर सड़क पर लोग जाम से जूझ रहे थे। यहां उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। उन्हें संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं भी धरी की धरी रह गईं। हजरतगंज, गौतमपल्ली, हुसैनगंज, कैसरबाग, नाका, महानगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में लोग घंटों जाम में फंसकर परेशान रहे।