Wednesday, April 23, 2025
featuredलखनऊ

विधानसभा व विधान परिषद की कार्यवाही हुई स्थगित

SI News Today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान मंडल के मानसून सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान आज फिर हंगामा होने लगा। हंगामा के बाद विधानसभा व विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित।

विधन परिषद में विपक्ष के हंगामा के कारण सदन को 3:30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।  विधान परिषद में आज की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल के नेता हंगामा करने लगे। इसके बाद सभापति रमेश यादव ने सदन को आधा घंटा के लिए स्थगित किया। इसके बाद जैसे ही सदन में कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा होने लगा। विधान परिषद में 12 बजे फिर विपक्ष का हंगामा, धरने पर बैठे विपक्षी सदस्य । कार्यवाही 3.30 बजे तक स्थगित ।विधानसभा अध्यक्ष अपनी सीट पर पहुंचे। विपक्षी दलों ने किया है वॉकआउट, विपक्षी दलों का किया जा रहा इंतजार।

विधान सभा में भी आज विपक्षी दल के नेता काफी शोर-शराबा करते रहे। इसके बाद भी बजट पर चर्चा जारी रही। इसी बीच विपक्षी दल के नेता कल विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आज शुरू से ही काफी विपक्षी उत्तेजित दिखे। इन लोगों ने वेल में धरना भी दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बजट को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया था। उन्होंने विपक्ष पर हमला भी बोला था। जिसको लेकर आज सदन में हंगामा हुआ। रामगोविंद चौधरी ने सदन में सीएम के भाषण पर कहा कि उनके भाषण से विपक्ष का अपमान हुआ है।

विधान परिषद में किया हंगामा

अजय कुमार लल्लू का विधान सभा में बयान आया। सरकार में बैठे लोग विपक्ष की आवाज को दबा रहे हैं। विधान सभा से पूरे विपक्ष ने एक साथ वाक आउट किया। लालाजी वर्मा बसपा नेता का सदन में बयान आया, सरकार को बहुत का अहंकार है। अगर विपक्ष की बात नही मानेंगे तो सदन में रहने की कोई वजह नही है।

कांग्रेस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर विधान परिषद में हंगामा किया। सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी ने एक साथ सदन से किया वाक आउट। विपक्ष ने एक जुट होकर सरकार को घेरा।

SI News Today

Leave a Reply