Monday, March 24, 2025
featuredलखनऊ

शिवपाल के सेक्युलर मोर्चे के समर्थन वाले होर्डिंग लखनऊ में दिखने लगे

SI News Today

सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के सेकुलर मोर्चे के गठन का ऐलान के बाद लखनऊ में बधाई के होर्ड‌िंग्स दिखाई देने लगे। लखनऊ में दिखाई दे रहा ये होर्ड‌िंग ओम प्रकाश (उर्फ पप्पू यादव) ने लगवाया है।
बता दें क‌ि शिवपाल ने शुक्रवार को इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह से बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत के बाद इसकी घोषणा की थी।

उन्होंने कहा था, नेताजी के सम्मान की खातिर नए मोर्चे का गठन होने जा रहा है। मलायम सिंह इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। शिवपाल के ऐलान के साथ ही सपा का टूटना तय हो गया है।

शिवपाल ने कहा कि सेकुलर मोर्चे के गठन की रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी। हम सब समाजवादी, लोहियावादी मिलकर लखनऊ में बैठेंगे।

देश और प्रदेश के सेकुलर नेताओं को बातचीत कर उनको मोर्चे में आने का न्योता दिया जाएगा। इसी के साथ सात माह से चल रही उठापटक और विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी आखिरकार टूटने के कगार पर पहुंच ही गई।

SI News Today

Leave a Reply