Sunday, March 23, 2025
featuredलखनऊ

सपा में जारी घमासान के बीच पूर्व सीएम अखिलेश यादव मिलने पहुंचे मुलायम सिंह से…

SI News Today

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रही तनातनी के बीच अखिलेश यादव करीब 6 महीने बाद गुरुवार को अपने पिता मुलायम सिंह यादव से उनके घर मिलने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का इनविटेशन दिया। इस मीटिंग के बात स्पोक्सपर्सन राजेंद्र चौधरी ने बताया कि नेताजी ने अधिवेशन में आने की हां भर दी है। बता दें कि 23 सितंबर को पार्टी की कार्यकारिणी की मीटिंग में शि‍वपाल और मुलायम को नहीं बुलाया गया था। तब से यह कहा जा रहा है कि मुलायम नई पार्टी बना सकते हैं। इससे पहले दोनों इस साल फरवरी में मिले थे। 6 महीने बाद 25 मिनट की हुई मुलाकात…

– अखिलेश और मुलायम के बीच यह मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली। हालांकि, दोनों ने किन मुद्दों पर बातचीत की इसका खुलासा नहीं किया गया। बता दें कि इससे पहले दोनों नेता असेंबली इलेक्शन के दौरान पार्टी का मेनिफेस्टो लॉन्च करने के वक्त मिले थे।

नई पार्टी का एलान करना था, ऐन वक्त पर पलटे मुलायम
– मुलायम सिंह यादव को सोमवार को समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने का एलान करना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई पार्टी बनाने वाले प्रेस नोट को पढ़ा ही नहीं। इसके उलट उन्होंने कहा कि मैं कोई नई पार्टी नहीं बना रहा हूं। इससे पहले खबरें आई थीं कि मुलायम अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी का एलान कर सकते हैं।

– बता दें कि समाजवादी पार्टी में फूट के बाद दो गुट बन गए थे। एक गुट मुलायम और उनके छोटे भाई शिवपाल यादव का है, तो दूसरा गुट अखिलेश और मुलायम के चचेरे भाई रामगोपाल यादव का है।

मुलायम ने कहा था- अखिलेश के साथ मेरा आशीर्वाद
-मुलायम सिंह ने कहा था- ”अखिलेश उनके पुत्र हैं, इसलिए उनके साथ उनका आशीर्वाद है, लेकिन उनके कुछ निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि मुलायम नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था।

– वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुलायम के वरिष्ठ सहयोगी शारदा प्रताप शुक्ल ने उन्हें एक प्रेस नोट उठाकर दिया था, लेकिन सपा संस्थापक ने उसे पढ़ने से मना कर दिया था। मीडिया में लीक हुए उस प्रेस नोट में अलग पार्टी बनाने की बात लिखी थी।

– इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद शारदा प्रताप शुक्ल ने मुलायम पर आरोप लगाते हुए कहा था- ”मुलायम सपा कार्यकर्ता और शिवपाल के साथ छलावा कर रहे हैं और अपने बेटे को आगे बढ़ाने में लगे हैं।”

– इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद अखिलेश ने भी ‘नेता जी जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद’ ट्वीट करके खुशी जाहिर की थी।

SI News Today

Leave a Reply