यूपी की महिला कल्याण एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने बृहस्पतिवार को यूपी के सीएम आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें कथित बीयर बार उद्घाटन के मुद्दे पर सफाई दी।
उन्होंने सीएम से मुलाकात कर मुद्दे से जुड़े दस्तावेज भी सीएम के सामने रखे। वहीं, सीएम ने उन्हें इस तरह के कार्यक्रमों में जाने से पहले छानबीन करने और ऐसे स्थानों पर जाने से बचने को कहा।
स्वाति सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह एक मैक्सिकन स्टाइल का रेस्टोरेंट हैं, वहां कोई बीयर बार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि रेस्टोरेंट का संचालन प्रतिष्ठित परिवार की दो महिलाएं कर रही हैं। रेस्टोरेंट में बच्चों के लिए भी अलग जोन हैं, लाइब्रेरी भी बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह तीन दिन के लिए एक ग्रुप की ओर से रेस्टोरेंट को बुक किया गया था। उसी ग्रुप ने तीन दिन का अस्याथी बार लाइसेंस लिया था। स्वाति सिंह ने अपने पक्ष में रेस्टोरेंट का मैन्यू बुक भी रखी, इसमें केवल फ्रूट बीयर ही अंकित है, कहीं भी बीयर या शराब नहीं है।
ये भी सबूत भी दिए स्वाति सिंह ने
स्वाति सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से जारी रेस्टोरेंट का लाइसेंस की प्रति भी पेश की, जिसमें रेस्टोरेंट का लाइसेंस दिया गया है, वहां उपलब्ध खाद्य सामग्री की सूची भी है।
उन्होंने रेस्टोरेंट के उद्घाटन को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर की कटिंग भी मुख्यमंत्री के सामने रखी, जिसमें भी केवल रेस्टोरेंट ही बताया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत 20 मई को उद्घाटन के 9 दिन बाद 29 मई को मामले को उछाला गया।