Tuesday, April 16, 2024
featuredलखनऊ

रेलवे ने दिल्ली से इन जगहों के लिए चलाई 10 स्पेशल ट्रेनें

SI News Today

लखनऊ. दिल्ली से 5 अलग रूटों के यात्रियों के लिए रेलवे कन्फर्म टिकट देने के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। चलाई गई इन ट्रेनों के करीब हजारों यात्रियों को इससे रोजाना कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। दिल्ली से दरभंगा, गोरखपुर, बनारस, चंडीगढ़-लखनऊ, कोलकाता, भटिंडा रूटों को शामिल किया गया है।

– 04406-04405 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 3 जुलाई से चलाकर 13 जुलाई तक चलाया गया है। ये ट्रेन दिल्ली से सोमवार और गुरुवार को चलेगी। वहीं, दरभंगा से ये ट्रेन 4 जुलाई से 14 जुलाई तक साप्ताहिक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

– 04924-04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 6 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगी। इसे चंडीगढ़ से हर गुरुवार को चलाया जाएगा। वहीं, गोरखपुर 7 जुलाई से 14 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलाया जाएगा।

– 04206-04205 कोलकाता-लखनऊ-कोलकाता एक्सप्रेस को 3 जुलाई से 10 जुलाई तक चलाया जाएगा। ये ट्रेन लखनऊ से हर सोमवार को चलेगी और कोलकाता से हर मंगलवार को लखनऊ आएगी।

– 04046-04045 आनदं विहार-गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन साप्ताहिक रू से 2 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाई जाएगी। ये ट्रेन हर रविवार आनंद विहार स्टेशन से चलेगी। वहीं, गोरखपुर से यहीं ट्रेन सोमवार को चलेगी।

– 04998-04997 भटिंडा -बनारस-भटिंडा 2 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाई जाएगी। ये गाड़ी भटिंडा से रविवार को चलाई जाएगी और सोमवार को बनारस से चलाई जाएगी।

SI News Today

Leave a Reply