Wednesday, April 17, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ में जल्द ही शुरू होगा मेट्रो रन, चौथी मेट्रो भी लखनऊ के ल‌िए रवाना

SI News Today

लखनऊ को अपनी चौथी मेट्रो ट्रेन एक जून तक मिल जाएगी। सोमवार को ट्रेन श्रीसिटी प्लांट चेन्नई से रवाना हो गई। चार बड़े ट्रकों में लोड कर सड़क मार्ग से ट्रेन को लाया जा रहा है।
चार कोच की यह ट्रेन अगले 10 दिन में लखनऊ पहुंच जाएगी।मेट्रो के प्रवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो की चौथी ट्रेन की आपूर्ति निर्माता कंपनी अलस्टॉम ने कर दी है।

सोमवार को प्लांट से ट्रेन रवाना कर दी गई है। इसे अलस्टॉम की एक टीम लेकर आ रही है। ट्रेन को खास तरीके से तैयार हुए ट्रकों पर लादा गया है। यह ट्रक 64 पहियों का है, जो एक कोच को लेकर आएगा। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले तीन ट्रेन एलएमआरसी को मिल चुकी हैं। इनमें से एक ट्रेन पर आरडीएसओ ट्रायल हुआ।
चार ट्रेन से शुरू होगा कॉमर्शियल रन

इसके बाद अपडेट हुई दो ट्रेन का ट्रायल खुद अलस्टॉम और एलएमआरसी ने आरडीएसओ के मानकों पर किया। अब चौथी ट्रेन को भी इन मानकों पर टेस्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेट्रो के कॉमर्शियल रन को शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। 15 जून तक यह कॉमर्शियल रन शुरू करने के निर्देश मिले हुए हैं। इसके लिए चार ट्रेन की जरूरत एलएमआरसी को थी।

SI News Today

Leave a Reply