Friday, March 29, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ मेट्रो तैयार, बस हरी झंडी का इंतजार…

SI News Today

लखनऊ: मेट्रो 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच किसी भी दिन चल सकती है। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने शासन से अपनी ओर से तैयार रहने की बात कह दी है। वहीं लखनऊ मेट्रो नार्थ साउथ कारीडोर के आठों स्टेशनों पर कर्मियों को उसी हिसाब से तैनात करके ड्यूटी करवा रहा है, जैसे कॉमर्शियल संचालन होता है।

अफसरों की मंशा है कि जब मेट्रो शुरू हो तो कर्मचारी पूरी तरह से परिपक्व रहें। 14 अगस्त की शाम लखनऊ मेट्रो को रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त से क्लीयरेंस मिल गया था। अब मेट्रो चलाने की गेंद प्रदेश सरकार के पाले में है।

सरकार द्वारा सात दिन बाद भी मेट्रो चलाने का निर्णय नहीं किया जा सका है। ऐसे में प्रतिदिन राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक चंद दिनों पहले ही शासन को मेट्रो की ओर से पूरा सिजरा बनाकर भेजा गया है। एलएमआरसी को शासन की ओर से इशारा मिलने की देर है।

वहीं पांच सितंबर तक अगर मेट्रो नहीं चलती है तो 21 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच पड़ने वाले नवरात्र या गांधी जयंती पर मेट्रो का संचालन सरकार करेगी। 21 सितंबर से पहले पितृपक्ष होने के कारण 15 दिन कोई शुभ कार्य नहीं हो सकता।

SI News Today

Leave a Reply