Saturday, April 20, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: लाखो की ठगी करने वाले बंटी बाबली हुए गिरफ्तार

SI News Today

लखनऊ के थाना विकाश नगर मे लोगो को बैक से लोन,डूडा से मकान, सरकारी ई-रिक्शा, आदि दिलाने के नाम करीब 12 से 15 लोगो को लाखो का चुना लगने वाले बंटी बबली को पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने बंटी – बाबली को गिरफ्तार कर कारवाही मे जुट गई है ।पीडि़तों को एक वर्ष बाद अपने को ठगा होने का अहसास हुआ।

जानकारी के अनुशार इन्दिरानगर तकरोही निवासी पीड़ित जितेन्द्र पाहूजा ने बताया कि उनकी विकासनगर सेक्टर-3 में बेकरी की दुकान है।  उनकी दुकान में स्थानीय निवासी सुनील वर्मा सामान खरीदने आता था। इस बीच दोनों बोलचाल शुरू हो गई थी। पीडि़त के अनुसार सुनील ने जितेन्द्र को बैंक से लोन दिलाने का वादा किया था। जिसके एवज में घूस के तौर पर रकम मांगी थी। पीडि़त आरोपी की बातों में आ गया और उसने जितेन्द्र द्वारा बताई रकम दे दी। इसके अलावा आरोपी ने विकासनगर निवासी अखिलेश, फूलसिंह, लईक अहमद, अहमद नसीर, रवी प्रकाश और अजय सक्सेना को भी अपने जाल में फंसा लिया। मामले की जांच कर रहे राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने सभी पीडि़तों में किसी को डूडा कालोनी में मकान, सरकार की ओर से ई-रिक्शा, बैंक से लोन दिलाने का दावा किया था। आरोपी ने सभी लोगों से कुल 5 लाख 40 हजार रुपये लिये थे। एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पीडि़तों को कुछ नहीं मिला। इस पर पीडि़त आरोपी बंटी बाबली  से अपना पैसों का तगादा करने लगे। आरोपी पति-पत्नी पीडि़तों को कुछ न कुछ बहाना बताकर उन्हें टाल देते थे। इसी बीच आरोपी बंटी बाबली ने विकासनगर में किराये का मकान छोड़ दिया और मडिय़ांव के फैजुल्लागंज इलाके में रहने लगे। आरोपी बंटी बाबली ने फैजुल्लागंज में कास्मेटिक की दुकान खोल ली थी। पीडि़त विकासनगर आरोपी के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मकान में ताला लगा हुआ है। खुद को ठगा पाकर सभी पीडि़तों ने संयुक्त रूप आरोपी बंटी बाबली के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जालसाजी व अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर कारवाही मे जुट गई है

SI News Today

Leave a Reply