लखनऊ: प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार यूपी आ रहे हैं। वे यहां दो दिन (14 और 15 सितंबर) रहेंगे। इसी राज्य के कानपुर में इनका घर भी है। प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया जहां भी जाते हैं, प्रोटोकॉल के तहत उनकी ऑफिशियल कार उनके साथ जाती है। कोविंद के साथ उनकी मर्सडीज भी लखनऊ आएगी। क्या आप जानते हैं देश के पहले प्रेसिडेंट कौन-सी कार से चलते थे?
10-12 करोड़ की है कोविंद की मर्सडीज
– प्रेजेंट इंडियन प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद मर्सडीज S क्लास (S600) पुलमैन गार्ड कार यूज करते हैं। इस कार की अनुमानित कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए है।
– बता दें कि होम मिनिस्ट्री के इंस्ट्रक्शन्स के तहत प्रेसिडेंट की कार के मेक, रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल को सिक्युरिटी रीजन्स से सार्वजनिक नहीं किया जाता।
– प्रेसिडेंट की कार में नंबर प्लेट की जगह सिर्फ नेशनल एम्बलम अशोक स्तंभ को लगाया जाता है।
– यह कार मर्सडीज और मेयबैक कंपनी का कंबाइन्ड प्रोडक्ट है, जो कि एक स्ट्रेच्ड लिमोजीन की तरह दिखती है और जर्मनी के स्टटगार्ट शहर में तैयार हुई है।
– पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भी इसी कार से चलते थे।
ये हैं कार के फीचर्स
बैलिस्टिक प्रोटेक्शन – यह फीचर कार को बुलेट प्रूफ बनाता है। इससे कार 0.44 कैलिबर, मिलिट्री राइफल शॉट्स, बॉम्ब और मिसाइल से हुए अटैक के दौरान सेफ्टी देता है।
इमरजेन्सी फ्रेश एयर सिस्टम – गैस बॉम्ब अटैक के दौरान प्रेसिडेंट को ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए बनाया गया है।
नाइट व्यू असिस्ट – इस फीचर से ड्राइवर रात के समय भी बिना किसी परेशानी के कार चला सकता है।
– यह कार इस तरह से डिजाइन की गई है कि अगर किसी अटैक के दौरान कार के टायर पंक्चर भी हो जाते हैं तो भी वो कई सौ किमी तक आराम से चल सकती है।
– कार में सैटेलाइट सुविधा और जैमर आदि का इस्तेमाल किया गया है, जिससे राष्ट्रपति कार में बैठे-बैठे किसी भी मंत्रालय या अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं।