Monday, April 28, 2025
featuredलखनऊ

21 वर्ष पुराने मुकदमे में राज बब्बर के खिलाफ वारंट हुआ जारी…

SI News Today

लखनऊ: वजीरगंज थाने से संबंधित 21 वर्ष पुराने मुकदमे में हाजिर न होने पर फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस नेता राज बब्बर एवं सपा कार्यकर्ता अरविन्द यादव के विरुद्ध विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआइ) इन्द्र प्रकाश ने वारंट जारी करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए 20 नवंबर की तिथि नियत की है।

अदालत के समक्ष लंबित पत्रवली के अनुसार वर्ष 1996 में अभिनेता राज बब्बर सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे थे वजीरगंज थाने पर मतदान अधिकारी कृष्ण बिहारी राना ने दो मई 1996 को दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि मतदान केंद्र संख्या 192/103 के बूथ संख्या 192 पर उनकी ड्यूटी थी।

उसी दौरान लगभग एक बजे दिन में जब मतदाताओं का आना बंद हो गया तब वह कमरे से निकल कर बरामदे में खाना खाने जा रहे थे कि तभी राज बब्बर एवं अरविन्द यादव अपने 5-7 साथियों के साथ आ गए। सभी ने वादी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए उन्हें एवं पोलिंग एजेंट शिवकुमार सिंह को घेर लिया और गालियां देते हुए मारा।

SI News Today

Leave a Reply