Friday, November 24, 2023
featuredलखनऊ

BBAU ने 3 जून से होने वाले इंट्रेंस एग्जाम को किया कैंसिल

SI News Today

लखनऊ.बाबा साहब डॉ. भीम राव यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) में प्रो. विपिन सक्सेना की गिरफ्तारी के कारण 13 कोर्सेज में एडमिशन के लिए शनिवार से प्रस्तावित इंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रो. सक्सेना के पास ही इंट्रेंस एग्जाम के क्वेश्चन पेपर के गोपनीय कार्य का जिम्मा था। अब जबकि प्रो. सक्सेना सीबीआई के हाथों गिरफ्तार हो चुके हैं, ऐसे में इंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल किया जा रहा है।

ये है पूरा मामला
-एकेटीयू के प्रो. विपिन सक्सेना और उनके असिस्टेंट को शुक्रवार को सीबीआई ने टीचर्स से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
-प्रो. विपिन सक्सेना के ऊपर ही ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम के लिए पेपर जारी करने के साथ सेंटर्स पर क्वेश्चन पेपर पहुंचवाने की जिम्मेदारी थी।
-उनकी गिरफ्तारी होने से यूनिवर्सिटी के सामने सेंटर्स पर क्वेश्चन पेपर पहुंचाने और उसकी गोपनीयता मेंटेन करने को लेकर चुनौती खड़ी हो गई थी।
-इसके चलते ही यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को न चाहते हुए भी 3 जून से होने वाले इंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल करना पड़ रहा है।

स्टूडेंट्स को पहले से नहीं दी गई थी जानकारी
-बीबीएयू में 3 जून से 13 कोर्सेज में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम होने थे। स्टूडेंट्स आज पूर्व निर्धारित टाइम पर इंट्रेंस एग्जाम देने के लिए बीबीएयू के सेंटर पर पहुंचे थे।
-सेंटर पर पहुंचने पर स्टूडेंट्स को बताया गया कि आज से होने वाला इंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है। उन्हें न तो एग्जाम कैंसिल होने और न ही एग्जाम की नई डेट के बारे में कोई जानकारी दी गई।
-यूपी के अलग-अलग शहरों से स्टूडेंट्स आज बीबीएयू में एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए पहुंचे थे।
इन कोर्सेस के लिए होने थे एग्जाम
-पीएचडी अप्लाइड स्टैटिक्स एन्वॉयरमेंट
-एनवॉयरमेंटल साइंस
-एमफिल मास कम्युनिकेशन
-एमटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियर
-एमए एजुकेशन/हिस्ट्री
-एमएससी लाइफ साइंस
-अप्लायड स्टैटिक्स
-एन्वॉयरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी
-इंटीग्रेटेड बीएससी
-एमएससी बेसिक साइंस
-एमबीए रुरल मैनेजमेंट

बीबीएयू के पीआरओ ने बताया
-बीबीएयू के पीआरओ गोव‍िंद पांडेय के मुताबिक, यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अपरिहार्य कारणों से 3 जून से होने वाले इंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल कर दिया है। जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करके एग्जाम के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया जाएगा

SI News Today

Leave a Reply