Monday, April 28, 2025
featuredलखनऊ

राजधानी: 20 साल की लड़की पर मासूम के साथ यौन संबंध के आरोप, एफआईआर दर्ज…

SI News Today

लखनऊ: यूपी की राजधानी में एक रेयर ऑफ़ द रेयरेस्ट का मामला प्रकाश में आया है। हजरगंज कोतवाली में एक 20 साल की लड़की पर 3 साल के बच्चे से यौन संबंध बनाने की एफआईआर दर्ज हुई थी। वहीं, इस मामले में कुछ दिन बाद उलटा आरोपी लड़की के पिता ने पीड़ित बच्चे के पिता पर रेप समेत एसी-एसटी की एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला…

पहली एफआईआर
– पहला मामला 10 अक्टूबर 2017 का है। गोखले मार्ग में रहने वाले कारोबारी की पत्नी ने आरोप लगाया था, “घर में काम करने वाली नौकरानी ने उनके तीन वर्षीय बच्चे से साथ घिनौनी हरकत की है।”

– इस शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने (केस क्राइम -852 )13 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।

दूसरी एफआईआर
– इस मामले की जांच चल ही रही थी कि एक महीने बाद 10 नवंबर को नौकरानी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे के पिता पर रेप समेत एसी-एसटी की एफआईआर दर्ज कर ली।

– नौकरानी के पिता ने आरोप लगाया है, ” पिछले कई महीनों से उनकी 14 वर्षीय बेटी का यौन शोषण कर रहे थे। मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। बेटी पिछले एक साल से आरोपी के यहां काम कर रही थी।”

अधिकारी बोले निष्पक्ष होगी कार्यवाही
– एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना हैं, “पुरे मामले की जांच की जा रही हैं निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्यवाहीं नहीं होगी।”

SI News Today

Leave a Reply