Thursday, December 7, 2023
featuredलखनऊ

CBSE बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

SI News Today

लखनऊ. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं के रिजल्ट 3 जून यानी आज शन‍िवार को जारी करेगा। रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों पूरी की जा चुकी हैं। इसकी घोाषणा शुक्रवार को प्रेस नोट के माध्यम से बोर्ड द्वारा की गई है। 12वीं की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी सीबीएसई की वेबसाईट पर अपलोड किया जाएगा। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in , www.cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। इसमें CBSE 10 th Result 2017 क्ल‍िक करना होगा। यहां आवश्यक जानकारी दर्ज करने पर आपका र‍िजल्ट सामने आ जाएगा। सीबीएसई इसके लिए अलग से कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेगी।

इस बार 10वीं बोर्ड के एग्जाम में शाम‍िल हुए थे 8,86,506 स्टूडेंट्स
– इस बार 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 8,86,506 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था, जो पिछले साल की तुलना में 15.73 फीसदी अधिक थी।
-वहीं, 12वीं क्लास के एग्जाम में 10,98,981 स्टूडेंट्स ने पार्टि‍सिपेट किया था, जो पिछले साल की तुलना में 2.82 फीसदी ज्‍यादा थी।
-देश भर में 16,363 सेंटर्स पर क्लास 10वीं और 10,678 सेंटर्स पर 12वीं कलास के लिए एग्जाम को ऑर्गनाइज कराया गया था।
-12वीं का रिजल्ट 28 मई को जारी किया था।

SI News Today

Leave a Reply