Wednesday, April 30, 2025
featuredलखनऊ

Exclusive : हवस के पुजारी राम रहीम का IFTDA से हुआ पत्ता साफ, अब नहीं बना सकेंगे फिल्म

SI News Today

लखनऊ:अश्वनी श्रीवास्तव- भक्तों की भक्ति से बेशुमार दौलत कमाकर अपनी अय्याशी में उड़ने वाले बलात्कारी बाबा राम रहीम अब अपनी छठी फिल्म बनाना चाहेंगे तो भी नहीं बना पाएंगे. दरअसल फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों की संस्था आईएफटीडीए ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की सदस्यता रद्द कर दी है. इसके साथ ही संस्था ने उनकी चहेती दत्तक पुत्री हनीप्रीत के भी पर कतरते हुए उन पर भी फिल्मों और सीरियल में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बलात्कारी राम रहीम का IFTDA से पत्ता साफ
गौरतलब है कि सीबीआई अदालत ने पिछले सप्ताह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरुमीत राम रहीम को बलात्कार के दो अलग – अलग मामलों में 10 -10 साल की सज़ा सुनाते हुए उन्हें 20 साल के कारावास की सजा सुनाई थी. जिसके चलते

बलात्कारी बाबा राम रहीम को अब बीस साल जेल में ही बिताने होंगे.आईएफटीडीए ने कहा कि संस्था में ‘‘किसी गुंडे, बलात्कारी और हत्यारे के लिए कोई जगह नहीं है.’’ निकाय के संयोजक अशोक पंडित ने कहा, ‘‘हमने महसूस किया कि राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद… डेरा प्रमुख के लिए हमारे प्रतिष्ठित संगठन में कोई जगह नहीं है.’’

संस्था बोली हम न्यायपालिक के साथ
उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों की भावना और न्यायपालिका के साथ खडे हैं. इसलिए डेरा प्रमुख की सदस्यता समाप्त की गई. डेरा प्रमुख को हमारे उद्योग में काम करने की अनुमति नहीं होगी. पंडित ने कहा कि डेरा प्रमुख की दत्तक बेटी हनीप्रीत की सदस्यता भी समाप्त कर दी गयी है. हनीप्रीत ने डेरा प्रमुख की फिल्मों में काम किया है. बता दें डेरा प्रमुख राम रहीम ने अब तक पांच फिल्में बनाई हैं.

SI News Today

Leave a Reply