Tuesday, April 29, 2025
featuredलखनऊ

4 घंटे तक 3 अफसरों ने की यादव सिंह से पूछताछ, किये ये सवाल…

SI News Today

लखनऊ: मनी लॉन्डिंग के दूसरे केस में ईडी ने शुक्रवार को यादव सिंह को चौबीस घंटे की पुलिस कस्टडी में लेकर 4 घंंटे तक पूछताछ की। इस दौरान वो अफसरों को गुमराह करता रहा। 4 घंटे तक 3 अफसरों ने उससे पूछताछ की। सूत्रों की माने तो ईडी ने कम से कम 50 सवाल किए। हालांकि, उसने कुछ के ही जवाब दिए। पूछताछ यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता के आसपास ही घूमती रही। ईडी आज भी कोर्ट में अप्लीकेशन देकर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।

24 घंटे की रिमांड पर है यादव सिंह
– आपको बता दें कि लखनऊ की एक स्थानीय कोर्ट ने करीब 23 करोड़ की मनी लॉन्ड्र‍िंग के एक मामले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह को 24 घंटे के लिए ईडी की कस्टडी में भेजने का आदेश 9 नवंबर को दिया था। रिमांड की यह अवधि 10 नवंबर की सुबह 10 बजे से शुरू हुई।

– बता दें, हाल ही में यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने एक और चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें उसकी काली कमाई से जुटाई गई 23 करोड़ की संपत्तियों का भी जिक्र था। इसके बाद ईडी ने यादव समेत 9 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्र‍िंग का एक और केस दर्ज कर लिया। इसी केस में पूछताछ की जा रही है।

– पूछताछ का सिलसिला दोपहर लगभग 2 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलता रहा। लगभग 50 सवाल किए गए, जिसमें से कुछ सवाल DainikBhaskar.com के हाथ लगे हैं।
सवाल: पिछले 2 साल से तुम्हारी पत्नी कुसुमलता कहां हैं ?
जवाब: पता नहीं।

सवाल: तुम्हारी पत्नी के पास कितनी संपत्ति है और कहां-कहां है ?
जवाब: इसके बारे में मुझे पता नहीं है। पत्नी अपना कारोबार करती थी, मैं अपना काम करता था। हमारी कारोबार में साझेदारी नहीं थी।

सवाल: क्या तुम्हारी पत्नी विदेश में है ?
जवाब: काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई है।

सवाल: तुम्हारी पत्नी के पास लग्जरी गाड़ियां हैं। कई जगह संपत्तियां हैं। इतना पैसा आया कहां से ?
जवाब: उसका अपना व्यापार है। वह लंबे समय से कारोबार करती रही है, उसी से आया होगा।

सवाल: क्या कारोबार करती हैं कुसुमलता?
जवाब: कोई जवाब नहीं।

सवाल: तुम साल 2013 में निलंबित हो गए थे। किसने बहाल करवाया था और फिर कैसे उसी पद पर बहाल हुए ?
जवाब: मैंने किसी से कोई पैरवी नहीं की। आपको तत्कालीन अफसरों से बातचीत करनी चाहिए।

सवाल: राजनेताओं से तुम्हारे संबंध कैसे बन गए ?
जवाब: मेरा किसी राजनेता से संबंध नहीं है।

सवाल: तुम्हारे छोटे-छोटे बच्चों के नाम पर इतनी संपत्ति कैसे आ गईं?
जवाब: मेरी पत्नी कारोबार करती है। उसने उनके नाम संपत्ति की होगी। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

सवाल: तुम्हारे पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई, जबकि तुम नॉर्मल इंजीनियर थे?
जवाब: कोई जवाब नहीं।

सवाल: अपने पद पर बने रहने के लिए तुमने किसे-किसे रिश्वत दी?
जवाब: कभी कोई रिश्वत नहीं दी।

SI News Today

Leave a Reply