Sunday, March 23, 2025
featuredलखनऊ

GST ब‍िल पास करने वाला 9वां राज्य बना यूपी

SI News Today

लखनऊ.यूपी असेंबली में मंगलवार को GST ब‍िल को पास कर द‍िया गया। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ”यूपी विधानसभा में ऐतिहासिक विधेयक पास किया गया है। ये स्पेशल सेशन जीएसटी के लिए बुलाया गया था। ये बिल सीएम ने पटल पर रखा था, जिस पर विपक्ष को कुछ प्वाइंट्स डाउट था। उसे सीएम ने दूर किया। अब ये बिल विधान परिषद में जाएगा। इससे व्यापारी वर्ग को फायदा मिलेगा। टैक्स की चोरी रुकेगी। व्यापारी अब बैंक के पास बैलेंसशीट लेकर जाएंगे तो उन्हें फायदा मिलेगा। वस्तु की महंगाई कम होगी। यूपी देश का 9वां राज्य है, जहां GST पास किया गया है।”GST से ब‍िजनेसमैन को होगा फायदा: योगी…
– योगी ने सदन में GST जीएसटी बिल पर प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, ”राज्य में आर्थिक सुधारों को ध्यान में रखकर एक कोश‍िश की जा रही है। आज इस पर एक चर्चा शुरू हो रही है। ये बड़ी खुशी की बात है कि तमाम गर्माहट के बावजूद सभी एक साथ जनहित में इस पर चर्चा कर रहे हैं।”
– ”GST पर केंद्र सरकार के नेतृत्व में अब तक 13 मीट‍िंग हुई है। इसमें पूर्ववर्ती सरकार के प्रतिनिधि ने भी कुछ मीट‍िंग्स में हिस्सा लिया। उन्होंने GST के प्रस्तावों को स्वीकार किया।”
– ”GST के आने से न ब‍िजनेसमैन टैक्स की चोरी कर पाएंगे, न ही इतना टैक्स होगा क‍ि ब‍िजनेसमैन उसे जमा ही न कर पाए। इससे सबके ल‍िए आसानी होगी।”
– वहीं, सपा नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा, ”GST को प्रवर समिति को भेजना चाहिए। सम‍िति इसकी र‍िपोर्ट 1 महीने में दे।”
लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर हुआ जमकर हंगामा
– इससे पहले सदन में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। सोमवार रात मथुरा में हुए डबल मर्डर का मुद्दा भी व‍िपक्ष ने उठाया। इस पर योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा, ”मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कानून का राज होगा।”
– ”अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाएगा। अपराधियों के साथ अपराधियों की तरह ही सलूक किया जाएगा। भले ही विपक्ष राजनीतिक कारणों से न मानें, लेकिन आपका परिवार खुद को सुरक्षित मानता है। ये आप भी मानते हैं। आप चाहें तो 19 मार्च से 19 मई तक का रिकॉर्ड व्यक्तिगत रूप से भिजवा दूंगा।”
– इस पर सपा नेता प्रत‍िपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा, ”मैं मानकर चलता हूं कि गोरक्षपीठाधीश्वर झूठ नहीं बोलेंगे।”
– वहीं, बसपा के नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा, ”मुझे सालभर का नहीं, सिर्फ 2 महीने के क्राइम का आंकड़ा चाहिए।” इस बीच सपा और कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर द‍िया।
सपा ने कहा- नहीं म‍िल रहा सही जवाब…
– वॉकआउट से पहले सपा नेता प्रत‍िपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा, ”हम चाहते हैं कि योगी जी, आप सीएम बने रहें लेकिन आपको संसदीय कार्यमंत्री जैसे लोगों से बचकर रहना होगा। ये नहीं चाहते क‍ि आपके रहते सही जवाब आएं।”
– चौधरी ने आगे कहा, ”सपा-बसपा ने जो भी सवाल किए हैं, उसका सही जवाब नहीं मिल रहा है। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार जवाब नही दे पा रही है।”
रामगोव‍िंद और सुरेश खन्ना के बीच हुई बहस
– सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ”जनता ने इन्हें (सपा) नकार दिया है। इन्हें जनता का सम्मान करना चाहिए।” इस पर रामगोविंद ने कहा, ”प्रदेश में लूट हो रही है। हत्या हो रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।”
– इस पर पलटवार करते हुए खन्ना ने कहा, ”विपक्ष के आरोप गलत हैं। सरकार संवेदनशील है। हर मामले में कार्रवाई हो रही है।” बता दें, विधानसभा के साथ ही विधानपरिषद की भी कार्यवाही शुरू हो गई है। 17वां व‍िधानसभा सेशन 22 मई तक चलेगा।
पंकज स‍िंह ने कहा-व‍िधायकों को अपनी गर‍िमा बनाए रखनी चाह‍िए, सपा ने कहा- हम नहीं फेंक रहे थे कागज के गोले
– राजनाथ स‍िंह के बेटे और व‍िधायक पंकज सिंह ने सोमवार को सदन में गवर्नर पर फेंके गए कागज के गोलों पर बोलते हुए कहा, ”कल गवर्नर के अभिभाषण के दौरान हंगामा हुआ। कागज के गोले बनाकर फेंके गए। विरोध प्रदर्शन हुआ। इससे ज्यादा कोई अप्रिय घटना नहीं घट सकती है। विधायक को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए। गवर्नर की गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। हम सबको चिंता करनी चाहिए क‍ि सदन में इस तरह के कृत्य से विधायकों के शपथ का उल्लंघन हुआ है।”
– इस पर रामगोविंद चौधरी ने कहा, ”हम लोग कागज के गोले नहीं फेंक रहे थे, बल्कि हम गवर्नर तक जनता के मुद्दों को पहुंचा रहे थे। हम उन कागजों पर जनता की समस्याएं लिखकर लाए थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने हमें उन तक नहीं पहुंचने दिया।”
सोमवार को व‍िपक्ष के हंगामे पर नाराज हुए थे गवर्नर
– यूपी में नई सरकार बनने के बाद बुलाए गए पहले व‍िधानसभा सेशन में जमकर हंगामा हुआ था। राष्ट्रगान खत्म होते ही सपा और बसपा विधायक गवर्नर राम नाइक पर कागज के टुकड़े फेंकने लगे।
– हंगामे के बीच ही गवर्नर ने अभिभाषण पढ़ा। नाइक ने बाद में कहा, ”पूरा यूपी देख रहा है कि विपक्ष क्या कर रहा है। व‍िधायकों का सदन में ये व्यवहार सही नहीं है।”
34 मिनट तक चला था हंगामा…
– अपोजिशन का हंगामा करीब 34 मिनट चला था। बीएसपी-सपा विधायकों ने यूपी में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान वे सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। किसानों की कर्ज माफी, गुंडाराज से मुक्ति लिखे बैनर गवर्नर को दिखाए गए।
– कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा ने लो वोल्टेज बिजली, बिजली कटौती से निजात दिलाओ और महिलाओं की सुरक्षा दिलाने के पोस्टर दिखाए। अपोजिशन के नेता हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर हंगामा करते रहे और सीटी बजाते रहे।

कांग्रेस एमएलए से च‍िल्लाने को बोले थे अख‍िलेश
– पहले विधानसभा सेशन में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव भी असेंबली पहुंचे थे। सेशन की शुरुआत से पहले वे सपा विधायकों से मिले। मुलाकात के बाद वे सीधे कांग्रेस विधानमंडल दल के ऑफिस पहुंचे। यहां कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे।
– अखिलेश ने यहां पहुंचते ही कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार से कहा- ”आज तुम्हारा हुनर देखा जाएगा। तुम जो चिल्लाते थे, देखा जाएगा।” दरअसल, अखिलेश के कहने का मतलब था कि आज विधानसभा सेशन के दौरान चिल्लाना है और उसी तरह, जिस तरह उनकी सरकार रहते अजय चिल्लाते थे।
– वहीं, हंगामे के दौरान अखिलेश यादव अपनी सीट पर ही बैठे रहे और मुस्कुराते रहे। इस दौरान सपा विधायक कागज का गोला बनाकर गवर्नर पर फेंकते रहे। साथ ही तख्तियां और बैनर भी लहराए गए, लेक‍िन अखिलेश ने इस दौरान एक बार भी अपने विधायकों को शांत होने के लिए नहीं कहा।

SI News Today

Leave a Reply