लखनऊ: विख्यात फिल्म अभिनेता संजय दत्त की आज लखनऊ में पेशी है। संजय दत्त ने 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में सभा के दौरान बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
संजय दत्त को इस मामले अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने समन जारी किया था। मजिस्ट्रेट ने समन जारी कर संजय दत्त को तलब किया है। संजय दत्त ने 2009 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लखनऊ में जनसभा में मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जनसभा यहां के बक्शी का तालाब में थी।
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आज इस प्रकरण में लखनऊ में कोर्ट में पेश होंगे। संजय दत्त को पेशी के लिए समन भी भेजा जा चुका है। समन अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किया गया था।
संजय दत्त उस समय समाजवादी पार्टी के महासचिव थे। प्रतापगढ़ में भी संजय दत्त ने कहा था कि प्रतापगढ़ के लोगों को उनकी ‘जादू की झप्पी और पप्पी’। इसी में आगे बढ़ते हुए संजय दत्ता ने कहा कि, अगर मौका मिला तो मायावती को भी वह यह देना चाहेंगे।
जिसके बाद प्रतापगढ़ जिले की डीएम पिंकी जोवल ने संजय दत्त के खिलाफ केस दर्ज कराया था। डीएम पिंकी जोवल ने कहा था कि, यह टिप्पणी मायावती समेत पूरी महिला जाति के लिए अपमान की बात है। इससे पहले मऊ जिले में भी एफआइआर दर्ज हुई थी। मऊ जिले में भी संजय दत्त ने बसपा सुप्रीमो मायावती को ही अपना निशाना बनाया था।