लखनऊ: लखनऊ जंक्शन का वीआईपी प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर दो महिलाएं मानसिक तौर पर दिव्यांग महिलाएं मिली है। उनके शरीर से आ रही बदबू की वजह से उनके पास कोई खड़ा नहीं होना चाहता था। इन मानसिक दिव्यांग को मदद करने आयीं सामाजिक संगठन के लोगों से बार-बार यही कह रही थी। मुझे ले जाकर क्या करोगे ?
-पीड़ित महिलाएं आस-पास के लोगों से कह रही थी-‘‘मुझे ले जाकर क्या करोगे? रात भर सीने से लगाओगे ना? वह गाली बक कर कहती मेरे साथ ‘‘वो’ करोगे? ये दोनों दिव्यांग करीब डेढ़ महीने से प्लेटफॉर्म नंबर- 6 पर थी। दुर्भाग्य की बात यह है कि हमेशा मुस्तैद रहने का दावा करने वाली जीआरपी व आरपीएफ को वारदात का पता नहीं चला।
– समाजसेवी संगठनों ने महिलाओं को पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया और फिर शेल्टर होम भेज दिया गया है।
-सामाजिक संगठन ‘‘एक कोशिश ऐसी भी’ से जुड़ी वर्षा वर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर दो मानसिक दिव्यांग महिलाएं मिली हैं। दोनों पूछताछ में एक ही शब्द बोल रही थी।
– आरपीएफ और जीआरपी में सूचना दी। 181 नंबर हेल्पलाइन पर फोन किया। दो घंटे तक न तो आरपीएफ पहुंची, न ही जीआरपी।
-समाजसेवी संगठनों ने महिला कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी को जानकारी दी। उसके बाद मंत्री की सहयोगी शबनम पांडे मौके पर पहुंची।
-उनके दखल के बाद पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
-पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई एफआइआर दर्ज नहीं की है।