Sunday, September 15, 2024
featuredलखनऊ

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को अपना 79वां जन्मदिन मनाया…

SI News Today

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को अपना 79वां जन्मदिन मनाया। नेताजी के जन्मदिन के मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश ऑफिस में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम में मुलायम के दोनों भाई शिवपाल और रामगोपाल यादव शामिल नहीं हुए। पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट अखिलेश यादव इसमें शामिल हुए। अखिलेश को जबरन खिलाया केक

-कार्यक्रम में अखिलेश यादव मौजूद तो थे पर वो केक खाने तैयार नहीं थे। इस पर मुलायम सिंह ने पार्टी के एक नेता किरणमय नंदा से कहा- उसे पकड़ो। इसके बाद अखिलेश को केक खिलाया गया। वहीं, जहां मुलायम ने अखिलेश को जबरन केक खिलाया लेकिन अखिलेश में अपने पिता को केक नहीं खिलाया। मुलायम को पार्टी के एक अन्य नेता ने केक खिलाया।

अखिलेश को समझाते दिखे मुलायम
-मुलायम पार्टी हेडक्वॉर्टर में जन्मदिन के जश्न मनाने तो पहुंचे तो, लेकिन वो अखिलेश को समझाते दिखे। पार्टी के तमाम बड़े नेता इसमें शामिल हुए लेकिन शिवपाल यादव नहीं पहुंचे। रामगोपाल यादव का भी इंतजार किया गया लेकिन वो भी नहीं आए।

-प्रोग्राम के दौरान मुलायम स्टेज पर ही अखिलेश को कुछ समझाते नजर आए। जब बहस जैसे हालात बनते दिखे तो किरणमय नंदा बीच-बचाव करने लगे।

SI News Today

Leave a Reply