लखनऊ: आयकर विभाग ने गुरुवार को यूपी के सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता के यहां छापेमारी की। अभियंता राजेश्वर सिंह यादव के यहां छापेमारी की है। फिलहाल एटा, दिल्ली और नोएडा सहित 20 जगहों पर आयकर विभाग के अधिकारी छापे मार रहे हैं।
नोएडा सिंचाई विभाग में एसई राजेश्वर यादव के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा। राजेश्वर एटा में मारहरा के गांव मेहनी के हैं रहने वाले। टीम ने एटा में होटल और गांव में भी की छापेमारी। एसई की नोएडा, मेरठ और आगरा में काफी प्रॉपर्टी है।
आयकर की इस छापेमारी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने फिलहाल इस पर किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है।सिंचाई विभाग के SE राजेश्वर सिंह यादव के दिल्ली, नॉएडा और एटा सहित कई ठिकानों पर छापा पड़ा है। 7 शहरों में राजेश्वर के 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
कार्रवाई अवैध संपत्ति के आरोप में की जा रही है। दिल्ली, नोएडा और एटा के कई ठिकानों में छापेमारी की गई है। यूपी के सिंचाई विभाग के इंजीनियर राजेश्वर सिंह पर आयरकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है।