Sunday, September 15, 2024
featuredलखनऊ

यूपी: देवरिया में 110 साल की नानी को पोलिंग बूथ लेकर पहुंचा नाती प्रि‍ंस…

SI News Today

लखनऊ: यूपी में चल रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों की कुल 189 निकायों में वोटिंग जारी है। सुबह 7.30 बजे से लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वोटिंग का आखिरी समय शाम 5 बजे तक का है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बुजुर्ग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में पीछे नहीं हैं। कोई अपने बहू के साथ, कोई अपने बेटे के साथ वोट करने के लिए पहुंच जा रहे हैं। इन जिलों में वोटिंग जारी

-दूसरे चरण में 25 जिलों में वोटिंग जारी है। इसमें लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही शामिल हैं। इसमें 6 नगर निगम लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ, इलाहाबाद, मथुरा, और वाराणसी शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply