Friday, September 13, 2024
featuredलखनऊ

100 साल में 1st टाइम लखनऊ की कमान संभालेगी मह‍िला मेयर, जानिए…

SI News Today

लखनऊ: निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे थम गया। 26 नवंबर को लखनऊ में वोटिंग है। खास बात ये है क‍ि प‍िछले 100 साल में पहली बार कोई मह‍िला मेयर यहां चुनी जाएगी, जो एक इत‍िहास बनेगा। पहली बार यहां मेयर की सीट मह‍िला के ल‍िए आरक्ष‍ित हुई है। ऐसे में इस बार मेयर का ताज क‍िसी मह‍िला के स‍िर सजेगा। इसके ल‍िए सभी राजनीत‍ि पार्टि‍यां पूरी ताकत लगा दी हैं। बता दें, 1916 में यूपी नगरपालिका अधिनियम एक्ट बनाया गया था और 1917 में पहले भारतीय महापौर चुने गए थे। लखनऊ में नगर न‍िगम क्षेत्र का गठन 1960 में हुआ था…

-जनसंघ व‍िचारधारा से जुड़े राज कुमार श्रीवास्तव 1 फरवरी 1960 को लखनऊ के पहले नगर प्रमुख बने थे।
-इसके बाद 57 साल के इत‍िहास में अब तक 18 नगर प्रमुख और महापौर न‍िर्वाच‍ित हो चुके हैं। इनमें से 5 जनसंघ, 8 कांग्रेस और 5 बीजेपी समर्थ‍ित प्रत्याशी रहे।
-बता दें, 21 नवंबर 2002 से नगर न‍िगम में नगर प्रमुख को महापौर (मेयर) का नाम द‍िया गया।

लखनऊ नगर न‍िगम में कौन-कब रहा महापौर

राजकुमार श्रीवास्त:1 फरवरी 1960 से 1 फरवरी 1961 तक
गि‍र‍िराज धरणा रस्तोगी: 2 फरवरी 1961 से 1 मई 1962 तक
डॉ. पुरूषोत्तम दास कपूर:2 मई 1962 से 1 मई 1963 तक
डॉ. पुरूषोत्तम दास कपूर:2 मई 1963 से 1 मई 1964 तक
कैप्टन वीआर मोहन (एमएलसी):2 मई 1964 से 1 मई 1965 तक
ओम नारायन बंसल:2 मई 1965 से 31 जून 1966 तक
डॉ. मदन मोहन स‍िंह स‍िद्धू: 4 जुलाई 1968 से 30 जून 1969 तक
बालक राम वैश्य: 1 जुलाई 1969 से 30 जून 1970 तक
बेनी प्रसाद हलवास‍िया:1 जुलाई 1970 से 30 जून 1971 तक
डॉ. दाऊजी गूप्त:5 जुलाई 1971 से 30 जून 1972 तक
डॉ. दाऊजी गुप्त: 1 जुलाई 1972 से 30 जून 1973 तक
डॉ. दाऊजी गूप्त:26 अग्त 1989 से 27 मई 1992 तक
डॉ. अनिलेश दास:13 मई 1993 से 30 नवंबर 1995 तक
डॉ. एससी रॉय:1 नदसंबर 1995 से 30 नवंबर 2000 तक
डॉ. एससी रॉय:1 दिसंबर 2000 से 13 फरवरी 2006 तक
डॉ. नदनेश शर्मा: 14 नवंबर 2006 से 23 फरवरी 2011 तक
डॉ. नदनेश शर्मा: 14 जुलाई 2012 से 19 माचा 2017
सुरेश अवस्थी (कार्यकारी): 24 मॉर्च 2017 से 11 अगस्त 2017

26 नवंबर को इन जिलों में है चुनाव
-दूसरे चरण में 25 जिलों में चुनाव होना है। इसमें लखनऊ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही शामिल हैं।

-इसमें 6 नगर निगम लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़, इलाहाबाद, मथुरा, और वाराणसी शामिल हैं।
लखनऊ में ये हैं प्रमुख पार्ट‍ियों के मह‍िला मेयर कैंड‍िडेट्स

बीजेपी-संयुक्ता भाट‍िया
सपा-मीरा वर्धन
बसपा-बुलबुल गोड‍ियाल
कांग्रेस-प्रेमा अवस्थी

SI News Today

Leave a Reply