उत्तर प्रदेश की सत्ता में एक साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीचीबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर जोरदार जश्न मनाया गया। ढोल-नगाड़े की थाप पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर ठुमके लगाए तो आतिशबाजी का भी लंबा दौर चला और खुशी में एक दूसरे को मिठाइया खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस दौरान भाजपा का गुब्बारा/पैराशूट भी आकाश में छोड़ा गया। जश्न के दौरान पार्टी कार्यर्ता आलोक श्रीवास्तव, हरि केसरी साधना वेदाती, आशीष श्रीवास्तव, डॉक्टर आलोक सिंह, पार्षद आशु श्रीवास्तव, कुंवर कात सिंह, नलिन नयन मिश्रा आदि मौजूद रहे।