Friday, September 20, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

राहुल गाँधी: चीन में काम को लगते हैं 2 दिन, मोदी लेते हैं एक साल….

SI News Today

रायबरेलीः कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा कर रहे हैं. दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा. राहुल ने कहा पीएम मोदी ने आम जनता से रोजगार का झूठा वादा किया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

चीन से की भारत सरकार की तुलना
चीनी सरकार से भारतीय सरकार की तुलना करते हुए मोदी ने कहा कि जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है, उसे करने में मोदी सरकार को एक साल का वक्त लग जाता है. राहुल का भाजपा पर वार नहीं रूका, आगे बोलते हुए उन्होंने पार्टी पर जाति और धर्म के नाम पर झगड़े कराने का आरोप लगा दिया.

खिचड़ी का किया दान
मकर संक्रांति के मौके पर तिलक लगाकर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार विविधता से पूजा करके खिचड़ी का दान किया.

हनुमान मंदिर की पूजा अर्चना
गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों में पूजा करते दिखे राहुल गांधी ने अमेठी पहुंचने से पहले रास्ते में हनुमान मंदिर पर रूककर पूजा-अर्चना की. लखनऊ रायबरेली मार्ग पर स्थित चुरवा हनुमान मंदिर में राहुल ने करीब 10 मिनट का वक्त बिताया. मंदिर में पूजा के दौरान राहुल माथे पर तिलक लगाना नहीं भूले. राहुल के माथे पर तिलक लगाने को हिंदुत्व कार्ड से जोड़कर देखा जा रहा है.

2019 लोकसभा चुनाव है भुनाना
राहुल का यह अमेठी दौरा वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिहाज से काफी खास माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल अमेठी दौरे के दौरान आम जनता से कोई ऐसा वादा कर सकते हैं, जिसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनावों में होगा. गौरतलब है कि इससे पहले 9 सितंबर 2016 को अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर गए थे. बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के बाद वह अयोध्या जाने वाले वह नेहरू-गांधी परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं. हनुमान गढ़ी, मंदिर जाने से पहले राहुल ने महंत ज्ञानदास से मुलाकात की थी.

अमेठी में लगे विवादित पोस्टर
राहुल के अमेठी पहुंचने से पहले ही एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी के दौरे को भव्य बनाने की कवायद में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ऐसा पोस्टर लगा दिया है जिसमें राहुल गांधी को राम और पीएम नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया है. इस पोस्टर के नीचे अभय शुक्ला का नाम लिखा जो जिसने खुद को कांग्रेस कार्यकर्ता तो नहीं बताया है सिर्फ अपने नाम के आगे अभय शुक्ला गौरीगंज अमेठी लिखा है.

पोस्ट में राहुल के हाथों में बाण
इस पोस्टर में राहुल गांधी धनुष-बाण हाथों में लिए पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस पोस्टर में लिखा है, ‘राहुल रूप में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (राम राज). मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस पोस्टर को लगवाने वाले अभय शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी से संबंध होने किसी भी तरह से खुद के कांग्रस पार्टी से संबंघ स्थानीय निवासी अभय शुक्ला ने लगाया है. हालांकि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने किसी भी तरह के संबंध होने से मना किया है.

SI News Today

Leave a Reply