Savarahi police caught a heavy amount of illegal liquor, repackaging documents, one arrested.
@kushinagarpol #kushinagarpol @dgpup #UPPolice
राजपुर, कुशीनगर।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध दारू रोको अभियान के तहत कल शाम अवैध शराब की की भारी मात्रा के साथ शीशी के ढक्कन 30 लीटर स्प्रिंट 97 शीशी दारू, 12 पाउच शराब और दारू बनाने के उपकरण के साथ कन्हैया सिंह उर्फ पुत्र हरि सिंह ग्राम मिश्रौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
चौकी प्रभारी पिपरा घाट दिग्विजय सिंह को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली कि एक व्यक्ति स्प्रिट की खेप लेकर राजपुर मिश्रौली की तरफ से कस्बा में आने वाला है। जिसका संज्ञान ग्रहण कर श्री सिंह ने अपने सहयोगी चौकी प्रभारी सेवरही SI प्रवेश सिंह एवं हमराह सिपाही गणों के साथ मिश्रौली मोड़ पर घात लगाकर बैठे हुए थे। तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर 20 लीटर के गैलन के साथ आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी छोड़कर भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में अपना नाम कन्हैया सिंह पुत्र हरि सिंह ग्राम मिश्रौली का होना बताया। कड़ी पूछताछ में पता चला कि उसके घर पर अवैध शराब बनाने का कारोबार बहुत पहले से होता आ रहा है। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने 97 शीशी अवैध दारू, शीशी पर लगने वाला रैपर, 12 पाउच शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ ही उसके पास से 24 ,995 रुपए नगद बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी को धारा 60/63 Excise Act- 419, 420, 467, 468, 471, IPC- 54 /64 कापीराइट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।