Thursday, October 3, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

BSP के बाद SP MLA ने BJP के पक्ष में दिया वोट: राज्यसभा चुनाव

SI News Today

Rajya Sabha Elections 2018 Results Live: राज्यसभा की 25 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। अगले महीने दस राज्यों से राज्यसभा की 58 सीटें खाली हो रही हैं, लेकिन 33 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। आज सियासी रूप से बेहद अहम उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। यहां पर उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपना नौंवां कैंडिडेट खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक कर दिया है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट पर जीत के लिये 37 विधायकों के मत की दरकार होती है। उत्तर प्रदेश में अब तक दो विधायकों ने स्पष्ट रूप से क्रॉस वोटिंग की है। ये विधायक है बीएसपी विधायक अनिल सिंह और एसपी विधायक नितिन अग्रवाल। दोनों विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल अग्रवाल के पक्ष में वोट किया है।

बता दें कि राज्य विधानसभा में संख्या बल के आधार पर भाजपा के आठ उम्मीदवारों का निर्वाचन तय है जबकि एक सीट सपा को मिलेगी। बाकी बची एक सीट को अपनी झोली में डालने के लिये सपा और बसपा का बीजेपी से संयुक्त रूप से टक्कर हो रहा है। सपा ने बसपा कैंडिडेट को समर्थन देने की घोषणा की है। पर दोनों ही खेमे एक दूसरे के विधायकों का वोट तोड़ने में लगे हैं। वोटिंग 9 बजे से शुरू हुई है और शाम 4 बजे तक चलेगी। वोटों की गिनती आज ही शाम 5 बजे से होगी।

Rajya Sabha Elections 2018 Live Updates:
– कुंडा के निर्दलीय विधायक राजा भैया ने अपने ताजा बयान में कहा है कि वह अपना वोट सपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन को ही देंगे। राजा भैया के समर्थन के लिए अखिलेश यादव ने उन्हें शुक्रिया कहा है।

– कांग्रेस के सभी सातों विधायकों ने बसपा कैंडिडेट भीमराव अंबेडकर को वोट दिया है। निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी को वोट देने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जैसा कहेंगे वो वैसा ही करेंगे

– उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में मायावती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा है कि वह अखिलेश के साथ है ना कि मायावती के साथ, सियासी हलकों में इस बयान के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं।

-हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल के बेटे और एसपी विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने एक ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा कैंडिडेट बनाया है जो लोगों का मनोरंजन करती है ना उसको जो कि लोगों की सेवा करते हैं, इसके लिए कार्यकर्ता पार्टी को जवाब देंगे। सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने बीजेपी कैंडिडेट को वोट दिया है।

– बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने कहा कि उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की है। इस तरह से यह उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में पहली क्रास वोटिंग है। अनिल सिंह ने कहा उन्होंने बाबा जी के लिए वोटिंग की है। जबकि बीएसपी की दूसरी विधायक वंदना सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को ही वोट दिया है। इससे पहले वंदना सिंह के भी पाला बदलने की खबरें थीं।

– उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीेजेपी के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल की भी राज्यसभा चुनाव में जीत होगी। वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि उनकी ओर से कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होगी, बल्कि बीजेपी के विधायक जरूर बसपा कैंडिडेट के लिए वोट कर सकते हैं।

– कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर, राज्यसभा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर और पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा ने वोटिंग से पहले बैठक की।

– उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायकों से मुलाकात की, इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

– उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि गुरुवार को बीजेपी और उसके सहयोगियों की हुई बैठक में निषाद पार्टी के एमएलए विजय मिश्रा और बीएसपी विधायक अनिल शामिल थे। इससे ये साबित होता है कि ये दोनों विधायक बीजेपी को वोट करेंगे।

– राज्यसभा के वोटिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश समेत देश के 6 राज्यों में 25 राज्यसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना भी शामिल है।

-समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी का दावा- एसपी और बीएसपी के उम्मीदवार जीतेंगे राज्यसभा का चुनाव। बीजेपी के कई विधायक विपक्ष के लिए कर सकते हैं वोट।

– रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी के नौवें कैंडिडेट के लिए वोट कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे खुद बात की है। पुरवा से बीएसपी के विधायक अनिल सिंह कल शाम को सीएम आवास पर हुई बीजेपी विधायकों की बैठक में मौजूद थे।

-इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस राजुल भार्गव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार सुनवाई करते हुए जेल में बंद बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को राज्यसभा चुनाव में मतदान करने से रोक दिया। इसके अलावा जेल में बंद सपा विधायक हरिओम यादव भी आज चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। इससे बसपा प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को जिताने की जुगत में लगी सपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की गणित बिगड़ सकता है।

– बीजेपी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, अशोक बाजपेई, विजय पाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, जीवीएल नरसिम्हा राव और अनिल कुमार अग्रवाल शामिल हैं। जया बच्चन सपा की उम्मीदवार हैं, जबकि बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर हैं।

-आज केरल से जदयू के राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेन्द्र कुमार के इस्तीफे से खाली हुयी सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। कर्नाटक में चार सीटों के लिये चुनाव मैदान में उतरे पांच उम्मीदवारों में कांग्रेस के तीन और भाजपा तथा जद एस का एक एक उम्मीदवार हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की एक सीट के लिये भाजपा और कांग्रेस ने एक एक उम्मीदवार उतारा है। वहीं तेलंगाना की तीन सीटों के लिये चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply