सीतापुर: यूपी के सीतापुर जिले में रविवार सुबह चीनी मिल का बॉयलर फटने से हड़कंप मच गया है। हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसा बिसवां थाना क्षेत्र में स्थित चीनी मिल में हुआ है।
रायबरेली में भी फटा था बॉयलर
-यूपी के रायबरेली में नवंबर में एनटीपीसी में बॉयलर फटा था। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल थए। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
-बॉयलर से जुड़ी पाइप पर प्रेशर बढ़ने से बॉयलर में धमाका हो गया था। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। इससे पूरे प्लांट में अफरातफरी मच गई थी।