Two thieves, including stolen goods, were caught in the mobile shop of journalist.
#Kushinagar #CrimeNews #SevrahiThanaPolice #KushinagarPolice
सेवरही थानाक्षेत्र अन्तर्गत सेवरही कस्बा में स्थित माँ विंध्यवासिनी मोबाइल कम्युनिकेशन में भीषण चोरी हो गयी। दुकान के मालिक हिन्दुस्तान सेवरही के पत्रकार अभय कुमार तिवारी ने परिवारीजनों के सहयोग से दो चोरों को आंशिक माल सहित पकड़ा गया। जबकि चोरों के कुछ सहयोगी दुकान का माल लेकर ट्रेन से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची सेवरही पुलिस पकड़े गए आरोपियों को थाने लेकर पहुँची। दुकान से 50 मीटर की दूर मालगोदाम तिराहे पर लगने वाली पिकेट के नदारद रहने से दुकान का ताला टूट गया। घटना को लेकर व्यापारियों व पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
- हरेंद्र कुमार द्विवेदी (पत्रकार)