Sunday, September 15, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: कुर्सी पुल के नीचे लावार‍िस बोरा म‍िलने के बाद मचा हड़कंप…

SI News Today

सीतापुर: लखीमपुर और सीतापुर के बीच स्थ‍ित कुर्सी पुल के नीचे रव‍िवार को एक बंद पड़ा लावार‍िस बोरा म‍िलने के बाद हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही पुल‍िस के आलाध‍िकारी मौके पर पहुंचे। जब बोरे को खोला गया तो उसमें दो लड़क‍ियों के शव थे। ये देखते ही पुल‍िस के होश उड़ गए। पुल‍िस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। हालांक‍ि, अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक लड़क‍ियों की उम्र 8 और 12 साल है…

-पुलिस के मुताबिक, दोनों मासूम बच्चियों की उम्र करीब 8 और 12 साल है। दोनों की हत्या कर शव पुल के पास फेंका गया है। बच्च‍ियों के मुंह पर टेप च‍िपकाया गया था।

-आशंका जताई जा रही है क‍ि हत्या करने के बाद बदमाशों ने शवों को नदी में बहाने के ल‍िए फेंका होगा।

-थाना हरगांव पुलिस ने शवों की पहचान के ल‍िए लखीमपुर, शाहजहांपुर, हरदोई और बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक संपर्क करना शुरू कर दिया है।

-पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि‍ अभी तक कहीं भी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है। मामला बेहद गंभीर है। हर बारीक से बारीक पहलू पर जांच की जा रही है।

SI News Today

Leave a Reply