जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र में नाउपुर गांव के निकट सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने आज बताया कि सड़क हादसा थानागददी-मोढेला मार्ग पर हुआ. तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. कार में बैठे पांच लोगों में से संदीप यादव (28) और सुभाष यादव (38) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुन्नू यादव (35) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
पुलिस अधीक्षक के. के. चौधरी ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि शवों को कार से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी.
चौधरी ने बताया कि मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. दोनों घायलों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया जहाँ उनकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.