Monday, September 9, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: रामनाथ कोविंद की अगवानी को राज्यपाल पहुंचे संगम…

SI News Today

इलाहाबाद: चित्रकूट जाने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हवाई जहाज सोमवार सुबह इलाहाबाद के एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां से वह हेलीकाप्टर से चित्रकूट जाएंगे। इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए राज्यपाल राम नाईक रविवार शाम को ही हेलीकाप्टर से इलाहाबाद पहुंच गए। वे शाम को संगम तट पर भी गए।

राज्यपाल के साथ में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी हैं। साथ ही उनके साथ अधिकारियों का लंबा अमला और उत्कंठित जनसमुदाय भी है। उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति सोमवार को चित्रकूट पहुंचेंगे।

SI News Today

Leave a Reply